हमेशा सुर्ख़ियों का हिस्सा बने रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'तेजस' (Tejas) इस साल रिलीज नहीं होगी. कंगना की अनाउसमेंट के मुताबिक फिल्म 'तेजस' 5 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होनी थी. लेकिन बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स फिल्म 'तेजस' की रिलीजिंग टल गई हैं. सूत्रों का कहना हैं की यह फिल्म अब साल 2023 की दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म काफी वीएफएक्स (VFX) है इसलिए अभी भी काफी काम बाकी है जिसमें थोड़ा समय लगेगा.
लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं हुई हैं. रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'तेजस' की स्क्रिप्टिंग और डायरेक्शन सर्वेश मेवारा ने किया हैं. फिल्म में कंगना भारतीय वायु सेना के पायलट तेजस गिल की भूमिका में नजर आएंगी. इंडियन आर्मी पर सर्वेश की बनाई यह दूसरी फिल्म हैं इससे पहले डायरेक्टर ने विक्की कौशल की स्टारर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बनाई है.
इस बीच, कंगना अब अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसमें एक्ट्रेस पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई रहीं हैं. इससे पहले कंगना 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और फॉर्मर चीफ मिनिस्टर जय ललिता की बायोपिक फिल्म 'थलाइवी' में नजर आ चुकी है.
ये भी देखें : Vijay Varma ने 'Darlings' के मेकर्स पर किया तंज, कहा- पोस्टर में नहीं होता मेरा चेहरा