एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के दमदार ट्रेलर में एक्ट्रेस पायलट के रोल में नजर आ रही है. इस फिल्म में कंगना का नाम तेजस होता है, जिन्हें अपने नाम का एयरक्राफ्ट देखकर पायलट बनने का सपना जागता है.
ट्रेलर में कंगना में जहां देश प्रेम की भावना दिखीं वहीं आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा भी दिखा. दमदार डायलॉग के साथ ये ट्रेलर लोगों का दिल जीत रहा है. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी.
ट्रेलर के शुरुआत में दिखाते है कि कंगना को हिम्मत वाला खतरनाक मिशन पर जाने वाले पायलट के रुप में दिखाया है, जिसे आसान नहीं बल्कि मुश्किल मिशन ज्यादा पसंद है.
वहीं भारत में आतंकी मिलने पर कंगना में जंग के प्रति जोश को दिखाया है, तो वहीं दमदार डायलॉग्स लोगों के अंदर देशप्रेम की भावना को भरते हैं.
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत ही दमदार डायलॉग के साथ होती है. भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, अब आसमान से दुश्मन पर वार होगा, अब जंग का ऐलान होगा. इस तरह के कई डायलॉग ट्रेलर में आपका दिल जीत लेंगे.
'तेजस' को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म माना जा रहा है. कंगना अपने किरदार में काफी जच रही हैं. सर्वेश मेवाड़ा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. वहीं रॉनी स्क्रूवाला तेजस को प्रोड्यूस किया है. कंगना ट्रेलर में मिशन पर जाने के लिए आगे आती हैं और देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाती हैं.
ये भी देखें: Israel Crisis : इजराइल युद्ध में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha, नहीं हो पा रहा है संपर्क