'बिग बॉस 15' विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. लेकिन एक्ट्रेस को पहचान मिली टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' से. तेजस्वी ने न सिर्फ रियलिटी शो में हिस्सा लिया, बल्कि उस सीजन की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली. एक नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने स्कूल के दिनों के बारे में बात की और कहा कि वह उस वक्त 'बेहद दुबली' हुआ करती थीं, जिसकी वजह से कुछ लोग उनका मजाक बनाते थे.
तेजस्वी ने कहा- 'मैं स्कूल में बेहद पतली हुआ करती थी. लोग मुझे हैंगर कहते थे. मैं कुछ ज्यादा ही पतली थी इसलिए जब हम अपने स्कूल के प्ले ग्राउंड में खेलते थे तो लोग मुझसे कहते थे कि '5 रुपये का सिक्का अपनी जेब में रखो वरना तुम उड़ जाओगी.'
बिग बॉस 15 के दौरान, वह अपने मौजूदा बॉयफ्रेंड, टेलीविजन एक्टर करण कुंद्रा से मिली, जो शो के दूसरे रनर-अप थे. दोनों को अक्सर मुंबई और इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी संग शादी के सवाल पर करण ने कहा था, 'जल्दी ही होनी चाहिए. सब कुछ ठीक चल रहा है. सब कुछ बढ़िया चल रहा है. मियां भी राज़ी, बीवी भी राज़ी, काज़ी भी राज़ी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो तेजस्वी इन दिनों कलर्स टीवी के शो 'नागिन 6' में नजर आ रही हैं, जबकि करण को आखिरी बार डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स सीजन 1' में होस्ट के रूप में देखा गया था.
ये भी देखें : Mahima Chaudhry : मॉडलिंग से लेकर कैंसर को मात देने तक, ऐसा रहा एक्ट्रेस का सफर