तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बीच कपल के ब्रेकअप की अफवाहों ने फैंस को नाराज कर दिया था, लेकिन अब इन अफवाहों को लव बर्ड्स ने खारिज कर दिया है. जहां दोनों वेकेशन पर निकल चुकें हैं, जिसकी ढ़ेर सारी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट ने फैंस का दिल भी खुशी से भर दिया है.
करण ने इंस्टाग्राम पर तेजस्वी के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. एक तस्वीर में तेजस्वी, करण की बाहों में खोई हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड को साइड हग करके फोटो क्लिक करवाई है. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों कैमरे में मस्ती करने के साथ-साथ लोकेशन का व्यू दिखा रहे हैं. इससे साफ है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है, वहीं दोनों वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं.
आपको बता दें कि 'बिग बॉस 15' में करण और तेजस्वी ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. शो से निकलने के बाद उनका रिश्ता और मजबूत हुआ. उनका बॉन्ड लाजवाब था और उनके चाहने वाले उन्हें शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो, करण जल्द ही एरिका फर्नांडिस के साथ वेब सीरीज़ 'लव अधूरा' में नज़र आएंगे. 2023 में, उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ 'थैंक यू फॉर कमिंग' में देखा गया था. वहीं तेजस्वी को आखिरी बार एकता कपूर की 'नागिन 6' और शेफ रणवीर बराड़ की 'फैमिली टेबल' में देखा गया था.
ये भी देखिए: Sonakshi Sinha: शादी से पहले ससुरालवालों संग मस्ती करती दिखीं सोनाक्षी, तस्वीरें हुई वायरल