बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के मौजूदा सीजन में मजबूत दावेदारों में से एक मानी जा रहीं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) एकता कपूर (Ekta Kapoor) के हिट शो 'नागिन' के छठे सीजन (Naagin 6) में नजर आ सकती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी प्रकाश का नाम नागिन के छठे सीजन (Naagin 6) के लिए सामने आया है. 'नागिन' की टीम तेजस्वी प्रकाश को कास्ट करना चाहती है.
ये भी देखें:फिल्म Pushpa के गाने का कवर सॉन्ग हो रहा है वायरल, ट्रैफिक पुलिसमैन ने मचाई धूम
बिग बॉस की वजह से तेजस्वी घर-घर में पॉपुलर हो गई हैं. वो शो के टॉप कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. 'बिग बॉस' खत्म होने के बाद तेजस्वी से 'नागिन' की टीम प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा करेगी.
तेजस्वी को 'स्वरागिनी' सीरियल से पॉप्युलैरिटी मिली थी. इसके बाद वो 'पहरेदार पिया की', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' और माइथोलॉजिकल शो 'कर्णसंगिनी' में दिखाई दीं. उन्होंने रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में भी भाग लिया था.