तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से इस वक्त बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. दिग्गज तेलुगु एक्टर अल्लू रमेश (Allu Ramesh) का मंगलवार को हर्ट अटैक से निधन हो गया है. एक्टर का निधन 52 साल के उम्र में हुआ है. इसकी जानकारी तेलुगु फिल्म मेकरआनंद रवि ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. एक्टर अपनी मृत्यु के समय अपने होमटाउन विशाखापत्तनम में ही थे.
बता दें कि अल्लू रमेश अपनी कई कॉमिक रोल के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 2001 की फिल्म चिरुजल्लू के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 'टोलू बोम्मलता', 'मथुरा वाइन', 'वीधी', 'ब्लेड बाबजी' और 'नेपोलियन' जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग की थी. वह आखिरी बार 2022 में आई फिल्म 'अनुकोनी प्रयाणम' में नजर आए थे.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra एक बार फिर बॉलीवुड पॉलिटिक्स पर भड़की, बोली- कास्टिंग का निष्पक्ष होना है बेहद जरुरी