तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्ण ने एक इवेंट में एक्ट्रेस अंजलि को धक्का दे दिया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद बालाकृष्ण को इंटरनेट पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, दोनों अपकमिंग फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के प्री-रिलीज़ इवेंट में शामिल हुए थे, जहां से ये वीडियो सामने आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बालाकृष्ण वहां मौजूद अंजलि को कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब वो नहीं सुनती हैं, तो वो उन्हें जोर से धक्का देतें हैं. जिसे देख वहां आएं सभी लोग चौंक जाते हैं. हालांकि, अंजलि ने इसे सहजता से लिया और हंसने लगीं. फिर उन्होंने बालाकृष्ण से बात किया और सब इवेंट में बिजी हो गए.
बालाकृष्ण की इस घटना से नेटिजन्स नाराज हो गए. एक ने लिखा- एक प्रतिभाशाली एक्ट्रेस के साथ बकवास जैसा व्यवहार किया गया. वहीं एक ने लिखा- 'यह पागलपन है कि इतने सारे लोग उन्हें यह सिर्फ बलैया है जैसी बकवास कहकर मुफ्त पास दे देते हैं.' इसके अलावा कई यूजर्स उन्हें महिलाओं के प्रति अनादर के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो अंजली एक प्रभावशाली एक्ट्रेस हैं. अंजलि को कई हिट तमिल और तेलुगु फिल्मों जैसे 'अंगाडी थेरु', 'एंगेयुम एप्पोथम', 'सीथम्मा वकिटलो सिरिमल्ले चेट्टू' और 'गीतांजलि' में देखा जा चुका है. वहीं बालकृष्ण 'अखंड' और 'वीरसिम्हा रेड्डी' जैसी अपनी बड़ी हिट फिल्मों के लिए सुर्खियों में हैं. 'अखंड 2' का निर्देशन बोयापति श्रीनु करने वाले हैं.
ये भी देखिए: Paresh Rawal ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'The Taj Story' का किया एलान, इस दिन शूटिंग होगी शुरू