दिग्गज सुपरस्टार कृष्णा (Krishna) के निधन के बाद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री शोक में है. एक्टर का 14 नवंबर को 80 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था. जिसके चलते तेलुगु फिल्म प्रोड्यूस्स काउंसिल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर लीजेंड एक्टर के सम्मान में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को 16 नवंबर को बंद करने का ऐलान किया गया है. साथ ही एक्टर की बेटी ने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है.
हाल ही में कृष्णा की बेटी मंजुला घट्टामनेनी (Manjula Ghattamaneni) ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है. मंजुला ने 'डियरेस्ट नाना' कहकर एक्टर को संबोधित किया और लिखा, 'आप दुनिया के लिए एक सुपरस्टार हैं और हमारे लिए, घर पर, आप एक प्यार करने वाले और चाहे कुछ भी हो, हमेशा हमारे लिए सिंपल पिता रहे. यहां तक कि अपने बिजी शेड्यूल में भी, आप हमेशा हमारे लिए मौजूद रहे. हमें वह सब दिया जिसकी हमें जरूरत थी. आपने हमें जीवन जीने के तरीके पर कभी कोई लेक्चर नहीं दिया. आपने अपने कर्मों से हमें सिखाया. आपकी सादगी, सज्जनता, ज्ञान, अनुशासन, समय की पाबंदी और उदारता काबिले तारीफ थी. सिनेमा में आपकी विरासत और अपार योगदान हमेशा के लिए जीवित रहेगा.'
मंजुला ने आगे लिखा, 'आप मेरी ताकत हैं, आप मेरी बैकबोन हैं और आप मेरे हीरो हैं. आपका प्यार एक अंतहीन महासागर है. आपने हमें वह सब कुछ दिया, जिसकी हमें जरूरत थी, तब भी जब हम नहीं जानते थे कि हमें इसकी जरूरत है. मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं. आपकी 11 बजे आने वाली कॉल, लंच और बातचीत को मिस कर रही हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं आपको खोने के इस नुकसान से उबर नहीं सकूंगी. लव यू फॉरएवर नाना.'
आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में एक्टर महेश बाबू ने अपने बड़े भाई को खोया, फिर सितंबर में मां इंदिरा की मौत हो गई और अब पिता कृष्णा का निधन हो गया. साल 2022 घट्टामनेनी परिवार के लिए शोक से भरा रहा है.
ये भी देखें: Happy Birthday Aditya Roy Kapur: जन्मदिन पर जानिए एक्टर के बचपन से लेकर करियर तक की कुछ खास बातें