Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya BO collection day 8: एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुह जा गिरी. फिल्म की कमाई ऐसी कि हाफ सेन्च्युरी भी पूरा करना मुश्किल लग रहा है. बिजनेस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने भारत में अब तक महज 47 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन लगभग 45 करोड़ के आसपास है. वहीं 8वें दिन इसने भारत में 2.65 करोड़ रुपये की कमाई की है. 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक अपनी लागत भी निकालने में नाकाम साबित रही है.
फिल्म में, शाहिद कपूर एक रोबोट वैज्ञानिक की भूमिका निभाते हैं, जो भावनाओं को विकसित करता है और अंत में कृति सनोन के रोबोचिक कैरेक्टर सिफरा से शादी करता है, जो एक बेहद बुद्धिमान महिला रोबोट है. से सिनेमाघरों में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी हैं.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का निर्माण दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने किया है. यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हाल ही में शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने फिल्म देखने के बाद अपने पति और उनकी टीम पर खूब सारा प्यार लुटाया.
वीकेंड में फिल्म की कमाई में एक बार फिर तेजी आने की उम्मीद है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि शाहिद की फिल्म इस वीकेंड पर कितना कलेक्शन करती है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और इसे हिट होने के लिए 85 करोड़ का कारोबार करना है. फिल्म ने रिलीज के 7 दिनों में वर्ल्डवाइड 84.61 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
ये भी देखिए: हाथ में फ्रैक्चर लिए जिम में पसीना बहाते दिखें Vicky Kaushal, जी-तोड़ मेहनत को फैंस कर रहे हैं सलाम