CBFC cuts down some scenes from TBMAUJ: शाहिद कपूर और कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन को लेकर बिजी है. फिल्म की रिलीज में इब महज दो दिन बचे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के कुछ इंटीमेट सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है. कहा जा रहा है कि फिल्म के इंटीमेट सीन से 25% सीन को कट कर दिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में पहले जो इंटीमेट सीन थे वो 36 सेकंड के थे. अब सेंसर बोर्ड के निर्देश के बाद इसे करीब 9 सेकंड छोटा किया गया है और अब ये सीन 27 सेकंड के रह गए हैं. इसी के साथ फिल्म के कुछ डायलॉग्स में भी बदलाव किया गया है.
बताया जा रहा है कि फिल्म में 'दारू' को हटाकर इसकी जगह 'ड्रिंक' किया गया है. साथ ही बोर्ड ने मेकर्स को निर्देश दिया है कि जहां स्मोकिंग वाले सीन हैं वहां हिंदी में बड़े अक्षरों में ये मैसेज लिखा होना चाहिए कि ये स्वास्थ्य के लिए कितना खतनाक है.'
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' फिल्म में पहली बार कृति और शाहिद एक साथ नजर आने वाले हैं.फिल्म में शाहिद रोबॉट साइंटिस्ट की भूमिका में हैं और कृति AI रोबॉट के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के अलावा जल्द ही 'द क्रू'में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास फिल्म गणपत भी है जिसमें कृति के साथ टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन भी होगें. वहीं फिल्म 'दो पत्ती' से कृति बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत कर रही हैं.
वहीं शाहिद कपूर की बात करें तो एक्टर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के अलावा फिल्म 'देवा' में भी नजर आएंगे. जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Kuch Khattaa Ho Jaay trailer: एक मीठी प्रेम कहानी है गुरु रंधावा की फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए'