Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya song Laal Peeli Akhiyaan OUT: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. 'लाल पीली अखियां' गाने में कृति और शाहिद की जोड़ी धमाल मचाती नजर आ रही है. शाहिद-कृति के जबर्दस्त डांस मूव्स और ये गाना दर्शकों को इतना पसंद आ रहा है कि मनटों में ही गानावायरल हो गया है. गाने में नीली साड़ी में कृति सेनन बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. कृति और शाहिद के अलावा गाने में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया की भी झलक देखने को मिल रही है.
कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा का जादू गाने को मजेदार बना रहा है जिसमें तनिष्क बागची की धुनों ने चार चांद लगा दिए हैं. रोमी और तनिष्क के गाए इस गाने में शाहिद कपूर और कृति सेनन के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
कृति सेनन और शाहिद कपूर एक असंभव प्रेम कहानी के साथ बड़े पर्दे पर पहली बार रोमांस करते हुए नजर आएंगे. फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इसी साल फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अमित जोशी और अराधना शाह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म वैलेंटाइन के मौके 9 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Sanjay Dutt ने बिहार के गया में अपने माता-पिता का किया पिंडदान, अयोध्या जाने की भी जताई इच्छा