Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Twitter review: एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म देख दर्शक इसका रिव्यू सोशल मीडिया साइट एक्स पर दे रहे हैं.
एक्टर की इस लव स्टोरी मूवी को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूजर्स फिल्म की कहानी की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स फिल्म में दोनो की एक्टिंग की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. आईए, यहां हम आपको फिल्म के कुछ रिव्यू दिखाते हैं, जिसे आप भी फिल्म देखने का फैसला ले सकते हैं.
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ कर लिखा- 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' आपको शुरू से अंत तक मुस्कुराता रखेगा! यह मज़ेदार, कमाल और नया है. वेलेंटाइन वीक के लिए बिल्कुल सही!'
वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक मजेदार पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है जो एक बेहतर सीक्वल का वादा करता है. शाहिद कपूर हमेशा की तरह अद्भुत है.'
फिल्म की तारीफ में एक अन्य यूजर ने लिखा- 'कुल मिलाकर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने आखिरी मिनट तक ध्यान खींचने में सफलता हासिल की है. फिल्म का दिल शाहिद कपूर और कृति सैनन हैं.'
आगे एक यूजर ने लिखा- 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का पहला पार्ट सबसे मजेदार रही है. कृति का काम बहुत मुश्किल है. कबीर सिंह के बाद शाहिद को स्क्रीन पर इतना सहज देखना बहुत ताज़ा है.'
अंत में अक यूजर ने लिखा- 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक प्यारी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है. यह फिल्म 'जब वी मेट' की तरह है. शाहिद कपूर एक हीरा हैं और संयमित किरदारों में माहिर हैं. फिल्म के सीक्वल का इंतजार है.'
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का निर्देशन अमित जोधी और आराधना ने किया है. फिल्म एक ऐसे आदमी की कहानी बताती है जो एक रोबोट के प्यार में पड़ जाता है. जहां शाहिद कपूर एक रोबोट वैज्ञानिक की भूमिका निभाते हैं जो रोबोट में भावनाओं को विकसित करता है और अंत में कृति के केरेक्टर सिफरा से शादी करता है, जो एक बेहद बुद्धिमान महिला रोबोट है. दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसमें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी हैं.
ये भी देखिए: Kill: करण जौहर ने बताया कब रिलीज होगी फिल्म 'किल', बॉलीवुड में एंट्री को तैयार लक्ष्य लालवानी