Rajinikanth-Amitabh New Movie: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, रजनीकांत की अगली फिल्म, थलाइवर 170 में शामिल होने वाले नए एक्टर बन गए हैं. यानी अब 32 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर दोनों सुपर स्टार एक साथ नजर आएंगे. मंगलवार की शाम को मेकर्स ने 'थलाइवर 170' की आधिकारिक घोषणा कर दी. साथ ही इसके कई पोस्टर भी रिलीज किए. रजनीकांत और अमिताभ के अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती और 'पुष्पा' फेम फहद फासिल भी अहम रोल में हैं. फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रही हैं
मेकर्स ने अमिताभ बच्चन की ब्लैक एंडएं व्हाइट फोटो शेयर की है. जिस पर लिखा है, 'थलाइवर 170 टीम.' लाइका प्रोडक्शंस ने कैप्शन में लिखा, 'भारतीय सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन का थलाइवर 170 में स्वागत है. अमिताभ बच्चन के साथ थलाइवर 170 की टीम नई ऊंचाइयों पर पहुंची.'
अमिताभ और रजनीकांत ने आखिरी बार 1991 में फैमिली ड्रामा 'हम' में साथ काम किया था. भले ही दोनों लंबे समय से एक दूसरे के साथ काम नहीं कर रहे हों लेकिन हमेशा एक दूसरे के प्रशंसक रहे हैं. जब रजीनकांत और ऐश्वर्याराय की फिल्म रोबोट की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी तो अमिताभ बच्चन भी वहा मौजूद थे.
ये भी देखें: Shoaib Ibrahim होंगे 'झलक दिखला जा' के नए सीजन का हिस्सा? शुरू हुई डांस प्रैक्टिस