Thalapathy Vijay joins Instagram: तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म लियो की रिलीज से पहले ही इंस्टाग्राम पर धमाकेदार डेब्यू किया है. अब तक सोशल मीडिया से दूर रहे सुपरस्टार आते ही इंस्टाग्राम पर छा गए. कुछ ही घंटों में एक्टर को 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने फॉलो कर डाला. जैसे ही एक्टर ने अपनी पहली तस्वीर शेयर की वो देखते ही देखते वायरल हो गई.
अपनी पहली तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हैलो नानबास और नानबिस.' इस तस्वीर को अब तक कई मिलियन लाइक मिल चुके है. फैंस अपने पसंदीदा स्टार का सोशल मीडिया पर स्वागत कर रहे हैं.
आखिरी बार विजय मास्टर और वारिसु जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए थे. अब वो Thalapathy 67 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आएंगे. वहीं एक्ट्रेस त्रिशा (Trisha Krishnan) 14 साल बाद विजय के साथ किसी फिल्म में दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Indian Idol 13 Winner: ऋषि सिंह ने जीता 'इंडियन आइडल 13' का खिताब, घर ले जाएंगे 25 लाख