Thalapathy Vijay In Politics: साउथ सुपर स्टार ने थलापति विजय ने राजनीति में कदम रख दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले एक्टर ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान भी किया है. विजय ने अपनी पार्टी का नाम 'तमिझागा वेत्री कज़गम' रखा है.
थलापति विजय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि- 'हम अपनी पार्टी 'तमिझागा वेत्री कज़गम' को रजिस्टर्ड करने के लिए आज चुनाव आयोग में आवेदन कर रहे हैं, हमारा लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है और बुनियादी राजनीतिक बदलाव लाना है जो लोग चाहते हैं'.
उन्होंने ये भी बताया है कि वो 2024 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं और ना ही इस चुनाव में किसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे. हमने ये फैसला सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही विजय ने अपनी नई फिल्म GOAT की अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म में उनके साथ प्रभुदेवा, प्रशांत और अजमल नजर आने वाले हैं. फिल्म का नया पोस्टर विजय ने हाल ही में रिलीज किया था.
ये भी देखें : पाकिस्तानी एक्टर Adnan Siddiqui ने फिल्म Fighter को बताया फ्लॉप शो, कहा - इंटेलिजन्स का अपमान न करें