साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की मच अवेटेड फिल्म 'लियो' (Leo) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. फैंस उनकी इस फिल्म का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन ये खबर उनके उत्तर भारत के हिन्दीभाषी फैंस को निराश कर देगी. मेकर्स का कहना है कि फिल्म हिंदी में रिलीज नहीं होगी.
'लियो' के प्रोड्यूसर ललित कुमार ने हाल में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ लाइव सेशन रखा. इस दौरान ललित ने फिल्म को लेकर कई चर्चाएं की. ललित ने कहा कि नेशनल मल्टीप्लेक्स में 'लियो' हिंदी में रिलीज नहीं होगी.
पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में इसलिए मूवी हिंदी में रिलीज नहीं की जा रही है, क्योंकि इनकी मांग है कि फिल्म को आठ हफ्ते तक थिएटर्स में दिखाना चाहिए और फिर ओटीटी पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए.
ललित ने आगे कहा कि 'लियो' चार हफ्ते बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी, क्योंकि नेटफ्लिक्स ने पहले ही 120 करोड़ रुपये में इसके राइट्स खरीद लिए हैं. हालांकि नॉर्थ में फिल्म को हिंदी में 200 सिंगल स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है.
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म 'लियो' में थलपति विजय के साथ संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं. फिल्म 9 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Aryan Khan की 'Stardom' में Mona Singh ने ली एंट्री, सीरिज को लेकर आई ये बड़ी खबर