Thalapathy Vijay: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की अपकमिंग फिल्म 'लियो' (Leo) के गाने 'ना रेडी' (Naa Ready ) ने एक्टर की परेशानी बढ़ा दी है. इस गाने के कारण एक्टर पर आरोप है कि तंबाकू की खपत को बढ़ावा दे रहे हैं. इस गाने में एक्टर को मुंह में सिगरेट लेकर नाचते हुए दिखाया गया था. अब उनके खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट (Narcotics Control Act) की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को गाने में में शराब और तंबाकू की खपत को बढ़ावा देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा. हालांकि फैंस ने उनका समर्थन किया है. फैंस का कहना है कि वे सिर्फ स्क्रिन पर एक्ट कर रहे हैं. असल जिंदगी में उनका इससे उनका कोई लेना-दजेना नहीं है.
'ना रेडी' गाने को थलपति विजय ने गाया है और संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. वीडियो में कुछ बीटीएस पलों के साथ-साथ उनके डांस की झलक भी दिखाई गई है. इस गाने को उनके जन्मदिन पर पहले पोस्टर के साथ ही रिलीज किया गया था. पोस्टर की तुलना लोगों ने 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' से भी की.
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म में त्रिशा कृष्णन भी लीड रोल में नजर आएंगी, इस तरह 14 साल के लंबे गैप के बाद वह विजय के साथ फिर से काम करेंगी. इसमें संजय दत्त भी हैं, जो फिल्म में विजय के पिता की भूमिका भी निभा रहे हैं. इसमें गौतम वासुदेव मेनन, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, प्रिया आनंद, मंसूर अली खान, मैथ्यू थॉमस सहित एक शानदार स्टार कास्ट है.
ये भी देखें: Pasoori Nu Out : पाकिस्तानी सॉन्ग Pasoori का रीमेक सुनकर ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन