तमिल सुपरस्टार थलापती विजय (Thalapathy Vijay) को गुरुवार रात जो कुछ झेलना पड़ा, उसे देखने के बाद फैंस को सेलिब्रिटी बनने की असली कीमत का एहसास हो रहा है. दरअसल, विजय 28 दिसंबर को अपने गुरु विजयकांत (Vijaykanth) के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, जहां उन्हें उपद्रवी भीड़ और मीडियाकर्मियों ने घेर लिया था. इवेंट के दौरान भीड़ में से ही एक उपद्रवी ने उनपर चप्पल फेंक हमला कर दिया. हालांकि पुलिस और उनके सुरक्षाकर्मियों ने विजय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
फ्यूनरल में पहुंचे विजय काफी निराश दिख रहे थे. विजयकांत के परिवार से बात करते समय और उनके कांच के ताबूत को छूते समय एक्टर काफी भावुक दिखे. उन्होंने विजयकांत को आखिरी बार देखने के लिए कुछ सेकंड का समय लिया और एक बार फिर भीड़ ले बाहर निकलने लगे. जैसे ही उन्होंने अपनी कार में घुसने की कोशिश की, उन पर एक चप्पल फेंकी गई. हालांकि चप्पल को उनके सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और उसे वहीं फेंक दिया जहां से वह आया था.
डीएमडीके चीफ विजयकांत को खराब स्वास्थ्य के कारण चेन्नई के द मियाट अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार सुबह 6.10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्टर विजय रात करीब 10.30 बजे कोयम्बेडु स्थित डीएमडीके पार्टी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. बता दें कि विजयकांत ने इससे पहले 'सेंथूरापंडी' में एक्टर विजय के भाई की भूमिका निभाई थी और विजयकांत ने विजय के पिता एसए चंद्रशेखर की 17 फिल्मों में हीरो के तौर पर काम किया था.
ये भी देखिए: एक्टर और DMDK चीफ Vijayakanth का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, शोक में डूबा इंडस्ट्री