अजय देवगन, (Ajay Devgan) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत (Rakul Preet) स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) कानूनी पछड़ों में फसंती नजर आ रहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को कुवैत में बैन कर दिया गया है. बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट की मानें तो फिल्म कुवैत के सेंसर बोर्ड में पास नहीं हुई है. जिसके कारण से फिल्म में रोक लगा दी गई है.
वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार में नजर आ रहें है. लेकिन दर्शकों को मॉर्डर्न चित्रगुप्त का यह अवतार पसंद नहीं आया. जिसपर उत्तरप्रदेश के एक वकील ने कोर्ट में केस दायर करके यह कहा कि, 'फिल्म में हिन्दू भावनाओं का मजाक उड़ाया गया है साथ ही भगवान चित्रगुप्त को अमर्यादित भाषाओं का इस्तेमाल करते दिखाया गया है'.
ये भी देखें : Pankaj Tripathi ने फिल्मों के कन्टेंट पर जताई चिंता, बोलें- सारी साउथ फिल्मे भी हिट नहीं
हालांकि फिल्म के बैन होने की असल वजह अभी सामने नहीं आई है. फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फ्राइडे फिल्म का हिट ट्रैक' मानिके मगे हिते' हिंदी वर्जन में रिलीज हुआ है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहें है.