अजय देवगन, (Ajay Devgan) राकुल प्रीत (Rakul Preet) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ki अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) का न्यू सॉन्ग रिलीज हो गया है. सिद्धार्थ ने न्यू सॉन्ग अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'क्या अयान वासना में गिर जाएगा'. हालांकि फैंस ये सॉन्ग पहले भी सुन चुके हैं.
न्यू हिंदी डब सॉन्ग श्रीलंका के पॉपुलर सॉन्ग 'मानिके मगे हिते' ट्रैक का रीमिक्स है. गानें की शुरुआत में अजय देवगन की आवाज सुनाई देती है जिसमें एक्टर कहते है कि, 'लस्ट एक ऐसी वीक्नेस है जो हर मर्द की कमजोरी होती है और इसे तुम्हें कंट्रोल करना होगा'.
गाने में सिद्धार्थ और नोरा फ़तेही डांस करते नजर आ रहें है. दर्शक जहां पहले से ही नोरा के दमदार डांस के फैंन हैं. वहीं दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रहीं है. टी-सीरीज के प्रोडक्शन में बने इस सॉन्ग को सिंगर योहानी और सतीशन रथनायका के साथ बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी हैं.
बता दें, 'मानिके मगे हिते' ट्रैक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वहीं इसे श्रीलंका के सिंगर योहानी और सतीशन रथनायका ने अपनी आवाज दी थी. कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'थैंक गॉड' 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: 'Bhediya': Varun Dhawan और Kriti Sanon ने शेयर की रिकॉर्डिंग स्टूडियो की तस्वीर