अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) स्टारर फिल्म थैंक गॉड (Thank God) का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया है फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं. 3 मिनट 6 सेंकड के इस ट्रेलर में कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन देखने को मिल रहा है.
फिल्म में अजय देवगन यमलोक के चित्रगुप्त के रोल में हैं जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा आयान कपूर का रोल प्ले कर रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक एक्सीडेंट के बाद आयान की मुलाकात चित्रगुप्त से होती है. जहां चित्रगुप्त उनके कर्मों का हिसाब-किताब करते नजर आ रहे हैं.
इसके बाद अजय देवगन उन्हें उनकी कमियों के बारे में बताते हैं और यहीं से फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) सिद्धार्थ की पत्नी और एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रही हैं.
ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का तो है ही, साथ ही इमोशन, ड्रामा, एक्शन भी भरपूर है. फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Queen Elizabeth II's death: करीना, अनुष्का, सुष्मिता सेन से लेकर रितेश देशमुख तक ने जताया शोक