‘Thank You For Coming’ At TIFF: एकता कपूर (Ektaa R Kapoor) और रिया कपूर (Rhea Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' का 15 और 16 सितंबर को 2023 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गाला प्रीमियर होगा.
TIFF ( Toronto International Film Festival ) में रॉय थॉमसन हॉल (Roy Thomson Hall ) और रॉयल एलेक्जेंड्रा थिएटर (Royal Alexandra Theatres) ) में आयोजित दोनों दिनों के शो के सभी टिकट हाउसफुल हैं. आयोजन स्थल पर अलॉटमेंट के लिए चुनिंदा सीटें रखी जा रही हैं, जिसकी काफी मांग है क्योंकि फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
'थैंक यू फॉर कमिंग' इस साल TIFF में गाला प्रीमियर के लिए एकमात्र भारतीय चयनित फिल्म है. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), शहनाज़ गिल ( Shehnaaz Gill) , कुशा कपिला (Kusha Kapila) , डॉली सिंह (Dolly Singh) , शिबानी बेदी (Shibani Bedi) , निर्माता अनिल कपूर (Anil Kapoor) और एकता आर कपूर (Ektaa R Kapoor) और निर्देशक करण बुलानी ( Karan Boolani) सहित पूरी टीम टोरंटो में गाला प्रीमियर में भाग लेगी.
'थैंक यू फॉर कमिंग' तीस साल की एक अकेली लड़की कनिका कपूर की कहानी है, जो सच्चे प्यार और खुशी की तलाश में है.
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और अनिल कपूर फिल्म कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित 'थैंक यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: 'Jawan': Shah Rukh Khan ने बताया फिल्म में क्यों हुए थे गंजे, लड़कियों को लेकर कह दी ये बात