फिल्म मेकर रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के बाद एक और नए प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसका नाम 'थैंक यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) है. पोस्टर शेयर कर रिया ने कैप्शन में लिखा- 'चिक फ्लिक का कमबैक. यह जगह देखो. 'थैंक्यू फॉर कमिंग.' फिल्म के पोस्टर पर फैंस खुब प्यार लुटा रहे हैं.
'थैंक यू फॉर कमिंग' से रिया के हसबैंड करण बुलानी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में लीड रोल में शहनाज गिल, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर के नाम का अनाउंसमेंट हुआ है. साथ ही बताया गया कि फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी भी जल्द ही दी जाएगी. पोस्टर रिलीज के बाद फिल्म का फैंस भी अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
'थैंक यू फॉर कमिंग' का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत एकता कपूर और शोभा कपूर के साथ रिया कपूर द्वारा किया जाएगा. ये एक सोशल कॉमेडी फिल्म है. कथित तौर पर फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग दिल्ली में की गई है.
ये भी देखिए: Ask SRK: Shah Rukh Khan ने फैंस को क्यूं दी गाली?, जानिए यहां किंग खान के घर का बिजली बिल