बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) जल्द ही रिया कपूर की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है. फिल्म 15 सितंबर 2023 को रॉय थॉमसन हॉल में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपने भव्य गाला वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुनी गई है. इसे लेकर भूमि काफी उत्साहित है.
भूमि ने इसे लेकर कहा कि 'TIFF' में यह मेरा पहला मौका है. मैं बहुत खुश हूं कि मैं एक ऐसी फिल्म के साथ वहां जा रही हूं जो मेरे दिल के बहुत करीब है. एक भारतीय एक्ट्रेस के तौर पर मुझे गर्व है कि मैं इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगी. यह दुनिया को यह दिखाने का हमारा मौका है कि भारत में सिनेमा आज की महिलाओं का जश्न कैसे मना रहा है और उन्हें कैसे चित्रित कर रहा है.'
बता दें कि इस फिल्म के जरिए रिया के पति करण बुलानी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. 'थैंक यू फॉर कमिंग' का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत एकता कपूर और शोभा कपूर के साथ रिया कपूर द्वारा किया जाएगा. फिल्म में लीड रोल में शहनाज गिल, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर के नाम का अनाउंसमेंट हुआ है. साथ ही बताया गया कि फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी भी जल्द ही दी जाएगी.
ये भी देखिए: 'Gadar 2' Public Review: दर्शकों को भा रहा है Sunny का हैंडपंप उखाड़ना, देखिए थिएटर से लोगों का रिएक्शन