Why Farah Khan Launched Deepika Padukone In Om Shanti Om: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलुवड में डेब्यू किया था. अब इसकी रिलीज के 17 साल बाद फराह खान ने बताया कि उन्होंने दीपिका को लॉन्च करने का फैसला क्यों लिया. साथ ही फराह ने दीपिका का फुल पैकेज भी बताया.
मशाबेल इंडिया शो में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से फराह खान ने बातचीत की. इस दौरान जब मुकेश ने उनसे नए कलाकारो और दीपिका को लॉन्च करने के बारे में पूछा तो फराह ने कहा- 'किसी हीरो को लॉन्च करना एक दूसरा लेवल है क्योंकि तुम्हे कौन पैसे देगा? मैं दीपिका को इसलिए लॉन्च कर पाई क्योंकि शाहरुख खान उसमें थे. मैं वो रिस्क ले सकती थी.'
फराह ने आगे कहा- उनके मुताबिक एक हिंदी फिल्म की हीरोइन को अच्छा दिखना चाहिए, शानदार स्क्रीन प्रेजेंस होना चाहिए और कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे ऑडियन्स इंप्रेस हो जाए. अपनी इस डेफिनेशन से दीपिका को जस्टिफाई करते हुए फराह ने कहा वो फुल पैकेज हैं. उनके पास शानदार लुक्स, एक्टिंग पावर और डांस फ्लोर पर आग लगा देने वाला हुनर है.
फिल्म ओम शांति ओम से दीपिका का डेब्यू सक्सेसफुल रहा था. इस फिल्म ने खूब कमाई की और दीपिका रातों रात स्टार बन गईं थी. 'ओम शांति ओम' को 40 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, जिसने दुनिया भर में 150 करोड़ की कमाई की. साल 2007 की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी.
ये भी देखें : Nayanthara और Vignesh Shivan ने तलाक की खबरों के बीच शेयर की फैमिली पिक्चर, बच्चों संग ट्रिप पर निकला कपल