यूरोपीय यूनियन फिल्म फेस्टिवल (EUFF) का 28वां एडिशन 1 दिसंबर से नई दिल्ली में शुरू होने वाला है. 10 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 25 भाषाओं में 28 फिल्में दिखाई जाएंगी. ये फिल्म फेस्टिवल भारत और यूरोपीय संघ के बीच सांस्कृतिक संबंध को आगे बढ़ाता है.
इस फेस्टिवल का पहला चरण 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक दिल्ली और फिर 19 जनवरी से 28 जनवरी तक चेन्नई में पूरा किया जाएगा. यूरोपीय यूनियन फेस्टिवल में दर्शकों को कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और एनिमेशन जैसी विभिन्न शैलियों की फिल्में दिखाई जाएंगी. फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली 28 फिल्मों में से 18 फिल्में महिला निर्देशकों द्वारा निर्देशित हैं.
ये भी देखिए: Bigg Boss 17 : Arun Mashettey और Abhishek Kumar के बीच हुई हाथापाई,घर से बेघर होंगे अरुण?