Poonam Pandey की मौत की खबर फैलाने वाली एजेंसी ने जारी किया बयान, लंबा पोस्ट लिखकर मांगी माफी

Updated : Feb 05, 2024 11:02
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर फर्जी निकलने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया था.यहां तक की पूनम और उनकी पीआर टीम पर FIR तक दर्ज हो गई थी. अब अफवाह फैलाने वाली कंपनी शबांग (Schbang) ने पोस्ट शेयर कर सार्वजनिक रूप से मांफी मांगी है. 

 

 

मांगी माफी

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लंबे पोस्ट में लिखा, हां, हम हॉटरफ्लाई के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने की पूनम पांडे की पहल में शामिल थे. शुरुआत करने के लिए हम दिल से माफी मांगना चाहेंगे. विशेष रूप से उन लोगों के प्रति जो किसी भी प्रकार के कैंसर की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं या उनके प्रियजन कर रहे हैं.'

जागरुकता था कारण

जागरुकता फैलाने की बात करते हुए लिखा, 'हमारा एक्शन एकमात्र मिशन था कि सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुकता बढ़ाना. साल 2022 में भारत में 123,907 सर्वाइकल कैंसर के मामले और 77,348 मौतें दर्ज की गईं. ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर भारत में मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं को प्रभावित करने वाली दूसरी सबसे ज्यादा घातक बीमारी है.'

पूनम की मां ने जीती जंग

वहीं कंपनी ने पूनम पांडे की मां के बारे में भी जिक्र किया, जो कैंसर से जूझ कर जंग जीती है.वहीं ये भी बताया कि पूनम की पोस्ट के बाद सर्वाइकल कैंसर गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाला टॉपिक बन गया. इस देश के इतिहास में यह पहली बार है कि 'सर्वाइकल कैंसर' शब्द 1000 से ज्यादा हेडलाइन में है.'

कंपनी ने आगे लिखा, 'फिर भी हम उन लोगों से गहराई से माफी मांगना चाहते हैं. जो इस पहल के कारण आहत हुए होंगे. हम समझते हैं कि हमारे तरीकों ने अप्रोच के बारे में बहस छेड़ दी होगी. हालांकि हमें किसी भी परेशानी के लिए खेद है, लेकिन अगर इस कदम के बाद बहुत जरूरी जागरुकता फैलती है और मौतों को रोका जा सकता है, तो ये इसका वास्तविक प्रभाव होगा.'

नहीं शामिल था पैसों का लेन-देन 

कंपनी ने जानकारी देते हुए ये भी लिखा, स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये एक निशुल्क एक्टिविटी है और कमर्शियल रूप से किसी भी क्लाइंट से जुड़ी नहीं है. ये एक ऐसा कैंसर है जिसके 93% मामलों को USCDC के अनुसार टीके के माध्यम से रोका जा सकता है और हम जो कुछ भी करते हैं, वो इसे रोकने के लिए होता है. हमें उम्मीद है कि इस बातचीत की शुरुआत न केवल सर्वाइकल कैंसर, बल्कि सभी रोकथाम वाली बीमारियों के बारे में जीवन रक्षक जागरुकता बढ़ाने के लिए एक प्रेरक के रूप में काम करेगी.'

ये भी देखें: Grammy Awards 2024: Shankar Mahadevan और Zakir Hussain समेत इन दिग्गजों ने बढ़ाई देश की शान

Poonam Pandey

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब