शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) 'द आर्चीज' (The Archies) के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. उनकी फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी. अब 'द आर्चीज' की रिलीज से पहले फिल्म की कास्ट प्रमोशन में बिजी है.
इस दौरान सुहाना खान और अगत्स्य नंदा (Agastya Nanda) प्रमोशन के लिए पहुंचे और इवेंट में एक साथ डांस करते दिखाई दिए.
'द आर्चीज' के प्रमोशनल इवेंट में सुहाना खान और अगत्स्य नंदा ने अपनी फिल्म की गाने 'वा वा वूम' पर डांस किया. इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. दोनों की क्यूटनेस और स्टेप्स ने दर्शकों को अपना और भी दीवाना बना दिया.
इवेंट में सुहाना ने शॉर्ट फ्लोरल फ्रॉक पहनी थी जिसमें वे किसी डॉल से कम नहीं लग रही थीं. वहीं अगस्त्य ने ब्लैक कलर के टी-शर्ट, पैंट और स्टाइलिश जैकेट पहने दिखाई दिए.
ये भी देखें: Animal और Sam Bahadur की शुरु हुई एडवांस बुकिंग, जानिए कौन पहले दिन किस पर है हावी?