स्टारकिड्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) का फैंस को ब्रेसब्री से इंतजार है. अब आर्चीज के मेकर्स ने इंटाग्राम पर हर कैरेक्टर से फैंस को मिलवाया है.
अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) आर्ची एंड्रयूज (Archie Andrews) का किरदार निभा रहे हैं, जिनके दिल में दो लड़कियों रहती है. वेरौनिका लॉज (Veronica Lodge) के रूप में सुहाना खान (Suhana Khan) दिखी, जो लड़कों की पीछे नहीं भागती, बेट्टी कूपर (Betty Cooper) के रोल में खुशी कपूर (Khushi Kapoor) दिखीं, जिन्हें चॉकलेट से बहुत प्यार है. अदिति डॉट (Aditi Dots) एथल मग्स (Ethel Muggs) का रोल निभाया हैं. जो काफी होनहार और स्टाइलिश होती है.
जगहेड जोन्स (Jughead Jones) जो बर्गर के काफी शौकीन होते हैं इस रोल में मिहिर अहूजा (Mihir Ahuja) निभा रहे हैं. वहीं रेज्जी मैंटल (Reggie Mantle) के रोल में वेदांग रैना (Vedang Raina) दिखेंगे. जिन्हें लगता है कि उनके पास बहुत कुछ है लाइफ में. इसके अलावा युवराज (Yuvraj Menda), डिल्टन डॉयली (DIlton Doiley) के रोल में नजर आएंगे. जो बुक्स का शौकीन है.
जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये फिल्म 1964 की कहानी है. इस फिल्म की कहानी प्यार, दोस्ती और ब्रेकअप से गुजरती है.
ये भी देखें: