Juhi Chawla Praises Suhana Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान की पहली फिल्म 'द आर्चीज' आज यानि 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. जिसे देखकर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी सुहाना की तारीफों के पूल बांध रहे हैं. इस लिस्ट में एक्ट्रेस जूही चावला का नाम भी शामिल हो गया है.
फिल्म के रिलीज होने के बाद जूही चावला इसकी तारीफ करती हुई नजर आईं. इसके लिए जूही चावला ने सोशल मीडिया पर सुहाना खान के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की. इनमें एक तस्वीर द आर्चीज के प्रीमियर की है. वहीं इन अनसीन तस्वीरों में शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए जूही चावला ने लिखा, 'प्यारी सुहाना खान...इस महत्वपूर्ण दिन पर, जब आप फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत कर रही हैं, मैं आपकी बड़ी सफलता की कामना करती हूं..द आर्चीज़ में आप बहुत प्यारे लग रहे हो...'
इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है. फिल्म में तमाम स्टार किड्स की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीता है.
ये भी देखें : Kedarnath turns 5: सारा ने दिखाई वो जगह जहां दिया था पहला शॉट, Sushant Singh Rajput की मदद को किया याद