Shah Rukh Khan share Suhana Khan The Archies New Poster: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की अपकमिंग फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) का नया पोस्टर शेयर किया है. साथ ही एक्टर ने पूरी टीम को ऑल द बेस्ट भी कहा.
दरअसल सुहाना खान (Suhana Khan) बहुत जल्द जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज'(The Archies) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. हाल ही में इसका नया पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसमें सुहाना का रेट्रो लुक देखने को मिल रहा है.
शाहरुख खान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे याद है जब सैकड़ों साल पहले मैं छोटा था तब आर्चीस डाइजेस्ट को एडवांस में ही किराए पर बुक कर लेता था. नॉस्टेलजिया. उम्मीद करता हूं फिल्म में बिग मूज भी होगा. पूरी टीम को बहुत सारा प्यार और ऑल द बेस्ट...'
सुहाना खान के अलावा 'द आर्चीज' से बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में वेदांग रैना, युवराज मेंडा और मिहिर आहूजा अहम भूमिकाओं में होंगे.
ये भी देखें : Suhana Khan: सुहाना ने शेयर किया अपनी डेब्यू फिल्म का पोस्टर, खुशी कपूर समेत नजर आए कई चेहरे