Vir Das shares picture with 'King' Shahrukh Khan: मंगलवार को मुंबई में हुए 'द आर्चीज़' की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. सुपरस्टार शाहरुख खान भी अपनी बेटी सुहाना का हौसला बढ़ाने के लिए अपने परिवार के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. शाहरुख की बेटी सुहाना जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं.
कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ इवेंट में एमी अवॉर्ड विनर वीर दास भी शामिल हुए. इवेंट से वीरदास ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में वीर दास ने हाथ जोड़े हुए और रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया हुआ है इसके साथ ही उन्होंने लिखा 'मेट द किंग'.
वीर दास और शाहरुख खान की ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है. बात करें तो जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी 'द आर्चीज' की तो इसमें सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, ख़ुशी कपूर, डॉट, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज लीड रोल में हैं. यह फिल्म 7 दिसंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
स्टैंड-अप कॉमेडियन ने हाल ही में इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 में इतिहास रच दिया, क्योंकि उन्होंने कॉमेडी में 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए पुरस्कार जीता.
ये भी देखें : The Archies Premiere : Agastya Nanda का हौसला बढ़ाने पहुंचा पूरा बच्चन परिवार