सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनका पूरा परिवार बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) को सपोर्ट करने के लिए 'द आर्चीज' (The Archies) के प्रीमियर पर पहुंचे. सुहाना, जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. मुंबई में हुए इवेंट में किंग खान ब्लैक ब्लेजर और पैंट के साथ 'द आर्चीज़' लिखा टी-शर्ट पहनकर आए.
इस दौरान उनके साथ उनका पूरा परिवार पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन खान और अबराम खान भी पहुंचे. शाहरुख की सास सविता छिब्बर भी अपनी नतिनी को सपोर्ट करने पहुंची. इवेंट के दौरान सुहाना सीक्विन्ड रेड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पूरे परिवार ने पैपराज़ी को एक साथ पोज़ भी दिए. यह फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
मुंबई में फिल्म के प्रीमियर में कई अन्य हस्तियां इसमें करिश्मा कपूर, करण जौहर, मलायका अरोड़ा, शनाया कपूर, बॉबी देओल, जान्हवी कपूर, कैटरीना कैफ, इसाबेल कैफ, रणवीर सिंह, एटली, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, ऋतिक रोशन, सबा आजाद, इब्राहिम अली खान, शिल्पा शेट्टी शामिल हैं। अनन्या पांडे और रेखा भी शामिल हुईं. पूरे बच्चन परिवार को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के लिए चीयर करते हुए भी देखा गया, जो बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म से श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर भी इंडस्ट्री में अपनी आधिकारिक एंट्री करेंगी.
'द आर्चीज़' एक किशोर संगीतमय फ़िल्म है, जो इसी नाम की अमेरिकी कॉमिक बुक श्रृंखला पर आधारित है. ये टाइगर बेबी प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसे जोया अख्तर ने निर्देशित किया है. सुहाना वेरोनिका लॉज का किरदार निभाएंगी जबकि अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज के रूप में नजर आएंगे. ख़ुशी कपूर बेट्टी कूपर की भूमिका निभाएंगी. यह फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें रेगी मेंटल की भुमिका में वेदांग रैना, जुगहेड जोन्स की भुमिका में मिहिर आहूजा, एथेल मुग्स की भुमिका में डॉट और दिल्टन डोइली की भुमिका में युवराज मेंडा हैं.
ये भी देखिए: Animal से छा जाने वाली Tripti Dimri आखिर है कौन? जोया की भूमिका ने बनाया रातों-रातों स्टार