एक्ट्रेस सुहाना खान (Suhana Khan), अगस्त्य नंदा और ख़ुशी कपूर स्टारर फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) जल्द ही रिलीज होनेवाली है. इससे पहले इसकी स्टार कास्ट ने स्वतंत्रता दिवस बेहद खास अंदाज में मनाया, जिसे लोग खुश पंसद कर रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, मुंबई के एक रेस्टोरेंट द बॉम्बे कैंटीन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर स्वतंत्रता दिवस के एक चैरिटी लंच के लिए सर्वर के रूप में 'द आर्चीज़' के कास्ट की तस्वीरें शेयर कीं.
सुहाना व्हाइट कलर के सूट में देसी गर्ल बने हुए दिखाई दी. जिसमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी. खुशी कपूर पिंक कलर के सूट में नजर आईं, जहां वो मेहमानों को मिल्क केक परोसती नजर आईं.
पूरे रेस्टोरेंट में फिल्म की स्टारकास्ट लोगों को बड़े ही प्यार से खाना परोसती दिखीं. जिसे देख लोग भी बेहद खुश हो रहे थे. इस सेवा के साथ स्टारकास्ट खुब मस्ती करते भी नजर आएं. खुशी के साथ अगस्त्य नंदा, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा, वेदांत रैना और डॉट भी नजर आएं.
आपको बता दें कि 'द आर्चीज' से सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर तीनों ही एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं. जोया अख्तर की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Shilpa Shetty ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, जूते पहनकर झंडा फहराने के लिए हो रही थीं ट्रोल