सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
हाल में ही सुहाना, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा को डॉट, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना के साथ 13 जून की मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वे अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए ब्राजील जा रहे थे.
फिल्म के स्टार कास्ट को मैचिंग जैकेट पहने देखा गया, जिसके पीछे 'द आर्चीज' लिखा हुआ था. जैसे ही वे एयरपोर्ट पर पहुंचे, पैपराज़ी ने टीम को ब्राज़ील के लिए शुभकामनाएं दीं.
इसके बाद सारे स्टार कास्ट मुस्कुराए और पैपराज़ी को धन्यवाद कहा. सुहाना ने यह खबर शेयर की थी कि 'द आर्चीज़' की टीम टुडुम इवेंट का हिस्सा होगा.
ये भी देखिए: Suhana Khan: सुहाना ने शेयर किया अपनी डेब्यू फिल्म का पोस्टर, खुशी कपूर समेत नजर आए कई चेहरे
नेटफ्लिक्स टुडुम इवेंट में भाग लेने के लिए 'द आर्चीज' की टीम साओ पाउलो में होगी. कन्वेंशन इवेंट 16 से 18 जून तक आयोजित किया जाएगा और लाइव स्ट्रीम 17 जून को दुनिया भर में प्रसारित की जाएगी.
टुडुम इवेंट 2023 में आलिया भट्ट भी शामिल होंगी. वह वहां नेटफ्लिक्स फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के स्टारकास्ट में से एक के रूप में होंगी. ये उनकी हॉलीवुड डेब्यू भी है.
ये भी देखिए: बिक गया Golden Globe Awards, हॉलीवुड फॉरेन प्रेस ग्रुप ने किया अपने नाम