The Archies Teaser Out: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की पहली फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) के टीजर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, अब रविवार को फिल्म का रिलीज कर दिया है. 1 मिनट 26 सेकेंड के इस टीजर में 60 के दशक की ट्रेन और रेट्रो कारें दिखाई दी है.
फिर भारत के हिल स्टेशन रिवरडेल के गैंग से परिचय होता है. फिल्म में सुहाना को वेरोनिका (Veronica) और खुशी को बेट्टी (Betti) के किरदार में दिखाया गया है. दोनों पार्टी में डांस करती है. फिर ब्रेकअप के दौर से गुजरती हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने आई हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'आपने उन्हें कॉमिक्स में किताबों में और रिवरडेल में देखा है. लेकिन इस बार आप उन्हें भारत में देखेंगे. 60 के दशक को दिखाती द आर्चीज एक ऐसी दुनिया का निर्माण करती है जो जानी-पहचानी और नई है. ये रहा फर्स्ट लुक.'
बता दें कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म में प्यार दोस्ती और ब्रेकअप की कहानी को दिखाया जाएगा. ये फिल्म आर्चीज कॉमिक्स की कहानियों का भारतीय रूपांतरण है. ब्राजील में नेटफ्लिक्स के टुडुम कार्यक्रम के दौरान फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है औऱ सभी स्टार्स इस वक्त ब्राजील में ही है.
'द आर्चीज' में सभी न्यूकमर है. सुहाना खान , खुशी कपूर, अगस्त्य बेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और डॉट लीड रोल में है.
ये भी देखें: Adipurush Trolled: डायलॉग्स और VFX के लिए ट्रोलर्स ने घेरा फिल्म को, कई मीम्स हो रहे वायरल