The Archies Trailer Out: जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में रिवरडेल शहर दिखाया है, जहां आर्ची, बेट्टी, वेरोनिका, जुगहेड, दिल्टन, एथेल, मूस और अन्य अपना समय खेलने, नाचने-गाने और रोमांस में बिताते हैं.
उनकी लाइफ तब बदल जाकी है, जब वेरोनिका के पिता अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट के चलते शहर पर कब्ज़ा करना शुरू करते हैं. फिर गिरोह अपने घर की सुरक्षा के लिए टीम बना लेता है.
इस फिल्म में वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और अदिति डॉट के साथ सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं. 'द आर्चीज़' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
आखिरकार स्टारकिड्स से सजी फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर लोग अब पसंद कर रहे है. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की लाडली खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं.
इसे देखने के बाद आप इन स्टारकिड्स की एक्टिंग, फिल्म की कहानी और तमाम बातों को समझ सकते हैं.
ये भी देखें: 'Tejas' ने लगाया Kangana Ranaut को 50 करोड़ रुपये का चूना, बॉक्स ऑफिस की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान