'The Buckingham Murders': हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) की आगामी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का प्रीमियर हाल ही में लंदन में हुए 67वें BFI फिल्म फेस्टिवल में हुआ. इस बात से करीना काफी खुश हैं और हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने एक लंबे नोट में बताया कि कैसे वह हमेशा से जसमीत भामरा जैसा किरदार निभाना चाहती थीं साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने हंसल और निर्माता एकता कपूर के साथ फिल्म बनाने के सफर पर विचार किया.
करीना ने लिखा कि एक एक्ट्रेस और पहली बार निर्माता के रूप में वह घबराई हुई और उत्साहित थीं. दरअसल फिल्म में करीना कपूर जस भामरा नाम का एक जासूस और मां का किरदार निभाते दिखाई देने वाली हैं, जिसे अपने बच्चे को खोने के बाद बकिंघमशायर में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या की जांच करने का मौका मिलता है.
अपने नोट में उन्होंने लिखा, 'जस भामरा एक ऐसा किरदार था जिसे निभाने का मैं पिछले 23 सालों से इंतजार कर रही थी, जासूसी फिल्में और सीरीज करने का मैंने 23 साल से इंताज किया था. मैं थ्रिलर फिल्मों की फैन होने के नाते प्राइम सस्पेक्ट में करमचंद से लेकर हेलेन मिरेन तक, हरक्यूल पोयरोट में क्रिस्टी से लेकर मारे ऑफ में केट विंसलेट तक सब कुछ देखा है.' मैं बस जासूस महिला का किरदार करना चाहती थीं. हंसल और एकता ने मुझे ये मौका दिया उसके लिए थैंक यू.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना को आखिरी बार सुजॉय घोष की फिल्म 'जाने जान' में देखा गया था, जो 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा वो जल्द ही 'द क्रू' में कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और तब्बू के साथ नजर आएंगे.
ये भी देखें : Animal: Ranbir की 'एनिमल' में नरभक्षक का रोल कर रहे हैं बॉबी देओल?, टीजर में खुद को देख कर रह गए थे हैरान