बुरी तरह लोगों से ट्रोल हो रही फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का मामला अब अदालत तक जा पहुंचा है. दिल्ली की एक अदालत में एक याचिका दायर कर अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' पर रोक लगाने की मांग की गई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचा रहीं है. इसके आलावा फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को 'अनुचित' और 'गलत' तरीके से दिखाया गया है.
जारी हुए टीजर के अनुसार लोगों का कहना है कि भगवान राम की छवि एक शांत स्वभाव वाली थी. लेकिन फिल्म में उन्हें हत्यारे की तरह क्रोधित रूप में दिखाया जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं हनुमान जी के चरित्र को लेदर पहना दिखाया जा रहा है. वहीं रावण की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान के बारे में कहा गया है कि रावण एक कट्टर ब्राह्मण था लेकिन फिल्म में 'बेहद सस्ते' रावण को दिखाया जा रहा है.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने शेयर की अपने रेस्टोरेंट सोना की एक झलक, देखें वीडियो
याचिका में यह भी आरोप लगाया कि वानर सेना को चिम्पांजी के झुंड के रूप में भी दिखाया गया है. याचिका में कहा गया है कि फिल्म न सिर्फ सभी राज्यों में बैन होना चाहिए बल्कि फिल्म के टीजर को भी सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटा देना चाहिए. , फिल्म 'आदिपुरुष' 12 जनवरी साल 2023 में रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्टर प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में है.