करण जौहर (Karan Johar) की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को रिलीज होने में कुछ ही दिन रह गए हैं. फिल्म के रिलीज से पहले, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म की समीक्षा की और फिल्म के कुछ डायलॉग्स में कई बदलाव किया है.
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, फिल्म में कई बार इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्द 'बी******डी' को 'बहन दी' से बदल दिया गया, जबकि रम ब्रांड ओल्ड मॉन्क को 'बोल्ड मॉन्क' से बदल दिया गया है. 'लोकसभा' के बारें और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर एक डायलॉग को कथित तौर पर काट दिया गया है.
सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म में एक लिंगेरी शॉप सीन है. जिसके डायलॉग में महिलाओं को अपमानित करने वाला' कहा गया था और उसे भी हटा दिया है. जबकि ब्रा शब्द को आइटम से बदल दिया गया है. बता दें, चार साल बाद करण बतौर निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं.
'रॉकी और रानी किल प्रेम कहानी' को 19 जुलाई को अपना सेंसर प्रमाणपत्र मिला, फिल्म 2 घंटे और 48 मिनट लंबी बताई गई है. इस फैमिली ड्रामा फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी देखें : फिल्म 'NewYork' में जब Irrfan Khan के दिल को छू गई थी Nawazuddin Siddiqui की एक्टिंग, आंखों आ गए थे आंसू