बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) को लेकर सुर्खियों में हैं. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की इस सीरीज में एक्ट्रेस एक पुलिस कॉप का किरदार निभा रही हैं.
अब बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने शिल्पा शेट्टी की कास्टिंग को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि दरअसल शिल्पा का रोल एक मेल एक्टर के लिए लिखा गया था. रोहित ने बताया कि- मैंने शूटिंग शुरू होने से एक महीने पहले ही शिल्पा को इस रोल के लिए बुलाया था. लेकिन उस वक्त शिल्पा चंडीगढ़ में अपनी फिल्म 'सुखी' की शूटिंग कर रही थीं.'
रोहित ने आगे बताया कि, 'पहले यह किरदार मेल एक्टर के लिए लिखा गया था लेकिन बाद में मैंने सोचा कि वेब सीरीज में फीमेल लीड को भी लेना चाहिए और इसलिए मैंने शिल्पा को फ़ोन किया.' रोहित ने बताया कि उस समय शिल्पा 'इंडिया गोट्स टैलेंट' की भी शूटिंग कर रही थी.
हालांकि बाद में उन्होंने वेब सीरीज के लिए हां कर दिया. जब रोहित से पूछा गया कि उनके दिमाग में शिल्पा का नाम कैसे और क्यों आया?. इसका जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि, 'इंडस्ट्री में केवल दो ही एक्ट्रेस हैं जो पुलिस वाले का किरदार निभा सकती हैं और उनमें से एक हैं शिल्पा.
ये भी देखें - Akshay Kumar ने लक्षद्वीप के सपोर्ट और पीएम मोदी के अपमान में किया ट्वीट, कहा - बेवजह की नफरत क्यों!