फिल्म मेकर फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) की फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) स्टारकास्ट को लेकर कई दिनों से चर्चा में है. हाल में खबर आ रही थी कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अब 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं हो सकते हैं और इस रोल के लिए अक्षय कुमार से बातचीत चल रही है. इस पर फिल्म के डायरेक्टर ने सफाई दी है.
निर्देशक अनीस बज़्मी ने कहा कि, 'मैंने अभी तक फिल्म साइन नहीं की है. इस पर अभी भी सोचा जा रहा है. जब तक मैं हां नहीं कहता, कार्तिक आर्यन अंदर है, अक्षय कुमार बाहर हैं, चलता रहेगा.'
कार्तिक के एक करीबी सूत्र ने बताया कि न तो कार्तिक परियोजना से बाहर हैं और न ही अक्षय कुमार वापस आने के बारे में सोचा रहे हैं. आधिकारिक तौर पर कुछ भी तय नहीं हुआ है.
जानकार सूत्र ने बताया, जहां तक अक्षय कुमार की बात है, वे 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं हैं, अभी नहीं और भविष्य में भी नहीं हैं.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने बताया किन फिल्मों पर करना चाहते हैं काम, मैं रात में बैटमैन, सुबह में सुपरमैन...