विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायली फिल्म निर्माता नदाव लैपिड द्वारा भारत के 53 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में फिल्म को 'अश्लील प्रचार' कहने के बाद कई सेलेब्स रिएक्ट कर चुके हैं.
एक्ट्रेस और निर्माता पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने भी अपनी टिप्पणी के लिए इजरायली फिल्म निर्माता नदाव लैपिड (Nadav Lapid) की खिंचाई की. एक प्रेस स्टेटमेंट में एक्ट्रेस ने कहा कि दशकों तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय, कश्मीरी पंडित समुदाय की पीड़ा पर चुप रहा और 3 दशकों के बाद, भारतीय फिल्म उद्योग को आखिरकार एहसास हुआ कि उसे भारत की इस कहानी को सच्चाई और निष्पक्षता से बताने की जरूरत है.
पल्लवी ने आगे कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कश्मीर के बारे में एक पुरानी, झूठी और जर्जर कहानी को एक राजनीतिक एजेंडे के लिए इस्तेमाल किया गया. भारत के लोग, नरसंहार से इनकार करने वाले असभ्य और अश्लील बयानों के खिलाफ खड़े हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' का बचाव करने के लिए जिस तरह से लोग आगे आए हैं, उससे वे अभिभूत हैं.
वहीं, फिल्म निर्माताओं में से एक अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agrawal) ने ट्विटर पर IFFI के जूरी प्रमुख के लिए एक संदेश पोस्ट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, 'हमें आपके सत्यापन की आवश्यकता नहीं है लैपिड. हमारे पास हजारों लोग हैं, जो इस प्रलय से गुजरे हैं और मैंने व्यक्तिगत रूप से कई लोगों की दर्द और पीड़ा देखी है.
ये भी देखें: IFFI जूरी बोर्ड ने The Kashmir Files पर दिए Nadav के बयान से किया किनारा, कहा- ये उनकी निजी राय