मशहूर अदाकारा जया प्रदा (Jaya Prada) मुश्किलों में फंस गई हैं. उन्हें चेन्नई कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई है. साथ ही उन पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जया के साथ-साथ उनके दो बिजनेस पार्टनर्स को भी दोषी पाया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया और उनके बिजनेस पार्टनर्स ने मिलकर कुछ साल पहले चेन्नई में एक मूवी थिएटर खोला था, लेकिन घाटे के चलते थिएटर बंद करना पड़ा था. बाद में जया पर आरोप लगा कि उन्होंने थिएटर में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी से काटी गई ईएसआई अमाउंट नहीं चुकाई है. स्टाफ मेंबर्स ने जया के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
आपको बता दें कि जया 70 और 80 के दशक की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक रहीं. उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा काम जीतेंद्र और अमिताभ बच्चन के साथ किया था. वह 'तोहफा', 'मां', 'शराबी', 'सरगम', 'आज का अर्जुन', 'घर घर की कहानी', 'संजोग', 'मकसद' और 'गंगा जमुना' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिलहाल, जया एक्टिंग करियर छोड़ चुकी हैं और राजनीति में भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हैं.
ये भी देखिए: साउथ एक्टर Dulquer Salmaan ने रीमेक फिल्मों को लेकर दिया बड़ा बयान, अपनी फिल्मों के सेलेक्शन पर की बात