Kareena Kapoor Shared The Crew First Glimpse: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन जल्द ही फिल्म 'द क्रू' में एक साथ नजर आने वाली हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो शेयर करते हुए करीना कपूर ने बताया कि ये फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
करीना ने फिल्म का पहला टीजर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि रिया कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.
पहली झलक दिखाते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, सीट बेल्ट बांध लीजिए और पॉप कॉर्न तैयार कर लीजिए और मजेदार सफर के लिए तैयार हो जाइए. द क्रू मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
वीडियो की शुरुआत तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के नाम से होती है.बैकग्राउंड में शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है, 'लेडीज एंड जेंटलमैन, कैप्टन स्पीकिंग, हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा, लेकिन आपसे एक निवेदन है कि अपनी चोली टाइटली बांध लें ताकि दिल बाहर न निकल जाए.'
बता दें पहले 'द क्रू' 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है.
ये भी देखें : Cocktail 2: 'कॉकटेल' के सीक्वल में Sara Ali Khan और Ananya Pandey ने मारी एंट्री! जानिए कब तक आएगी फिल्म