The Diplomat Release Date: एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' (The Diplomat) को लेकर नई अपडेट दी है. फैंस के साथ एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट शेयर की है. उन्होंने 1 जुलाई को इंस्टाग्राम पर रिलीज की घोषणा करते हुए पोस्टर शेयर किया है. 'द डिप्लोमैट' 11 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है.
जॉन ने लिखा, 'कुछ युद्ध मैदान के बाहर भी लड़े जाते हैं. एक नए तरह के हीरो के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि हाई-ऑक्टेन ड्रामा 'द डिप्लोमैट' को रिलीज की तारीख मिल गई है!!' पोस्टर में जॉन सूट पहने जेब में हाथ डाले नजर आ रहे हैं.
'द डिप्लोमैट' का निर्देशन शिवम नायर ने किया है, जो 'नाम शबाना' , 'स्पेशल ऑप्स' और 'मुखबीर' जैसी वेब सीरीज में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है.
इसकी पटकथा प्रतिभाशाली रितेश शाह ने लिखी है. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा किया गया है. 'द डिप्लोमैट' में जॉन शरवरी के गुरु की भूमिका निभाएंगे. फिल्म कुछ रोमांचक एक्शन दृश्यों को दिखाने वाली है.
इसके अलावा, जॉन अब्राहम निखिल आडवाणी की अगली निर्देशित फिल्म 'वेदा' में भी नजर आएंगे, जिसमें उनकी सह-कलाकार शरवरी होंगी.
ये भी देखें: Weekend Ka Vaar: Bigg Boss OTT 2 में सलमान खान ने हाउस मेंबर्स की लगाई क्लास, दुखी होकर छोड़ा स्टेज