सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म अपने विवादों को लेकर भी खुब सुर्खियां बटोर रहा है. अब हाल में ही फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने फिल्म को लेकर कई खुलासे किए हैं.
सिद्धार्थ ने कहा कि, 'पठान' का ट्रेलर बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि इसके टीजर और दो गानों 'बेशर्म रंग' और 'झूमे जो पठान' ने उम्मीदों को बढ़ा दिया था. हमने बेहद सावधानी से और रणनीतिक रूप से ट्रेलर बनाया है, जो पठान के कुछ बेहतरीन पलों की झलक दर्शकों को दिखाता है.'
Golden Globes 2023: पीएम Narendra Modi ने 'RRR' की जीत को बताया बेहद खास उपलब्धि
सिद्धार्थ ने आगे कहा कि, 'यह सिर्फ ट्रेलर है. इस बात को महसूस करने के लिए कि 'पठान' को किस पैमाने पर बनाया गया है, आपको फिल्म देखनी होगी. हमें भरोसा है कि हम दुनिया भर के भारतीयों का मनोरंजन करेंगे और उन्हें इस बात पर गर्व महसूस होगा कि हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है, जो किसी भी अंतर्राष्ट्रीय एक्शन एंटरटेनर से विजुअल स्पेक्टेकल के मामले में मुकाबला कर सकती है.'
YRF के बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: 'Naatu Naatu' के लिए 'RRR' की टीम ने जताई खुशी, Rajamouli और A. R. Rehman समेत इन सितारों ने कही ये बात