Adil Khan Durrani Arrested: राखी सावंत (Rakhi Sawant)और उनके पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के बीच चल रहा विवाद पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है. आदिल खान की गिरफ्तारी के बाद राखी सावंत के मुंह बोले भाई वाहिद अली खान ने मीडिया को बताया कि राखी काफी दिनों से बातें बर्दाश कर रहीं थी लेकिन अब उन्होंने मीडिया के सामने ये सब बातें कही हैं.
दोनों के बीच विवाद को लेकर वाहिद ने बताया कि राखी ने उनसे बताया कि आदिल ने उनके साथ मारपीट की थी. उन्होंने कहा राखी के शरीर पर जो दाग हैं वो हकीकत को बयां करते हैं.
राखी ने आदिल खान के बारे में मीडिया को बताया, 'आदिल खान ने मुझसे मेरे ही घर की चाबियां छीन ली हैं और उन्हें वापस करने से मना कर रहा है, वह काफी समय से मुझे टॉर्चर कर रहा है. उसने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए मेरा इस्तेमाल किया है. मेरे पास जितने भी पैसे थे वो उसने छीन लिए हैं. आदिल पर काफी सारे क्रिमिनल केस भी चल रहे हैं.'
ये भी देखिए: Rakhi Sawant की शिकायत के बाद उनके पति Adil Khan Durrani हुए गिरफ्तार, एक्ट्र्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप