डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट की फिल्म किल का अब हॉलीवुड में रीमेक बनने जा रही हैं. लॉयंसगेट मोशन पिक्चर ग्रुप ने 'जॉन विक' सीरीज फिल्में बनाने के लिए मशहूर 87 एलेवन एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ मिलकर ये रीमेक बनाने का फैसला किया है.
फिल्म के निर्माताओं ने इंटरनेशनल इवेंट्स में फिल्म के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स पर और भारत में इसके रिलीज की पहले उत्साह व्यक्त किया. कहा कि उत्तरी अमेरिकी सिनेमाघरों में किल का शोर, उस सपने को सच होते देखना जैसा था.
87इलेवन एंटरटेनमेंट के चाड स्टेल्स्की ने एक बयान में कहा, ' हाल ही में देखी गई सबसे अच्छी एक्शन फिल्मों में से एक किल है.' निखिल ने ऐसे एक्शन सीक्वेंस दिए हैं. इसका रीमेक बनाना हमारे लिए खुशी की बात है. हमारे पास बड़ी जिम्मेदारियां हैं और मैं इसके लिए निखिल, करण, अपूर्व, गुनीत और अचिन के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.'
किल के निर्माताओं ने कहा, 'जब हमने निखिल नागेश भट्ट के साथ किल बनाई, तो हमने वैश्विक प्रेम का सपना देखा और नॉर्थ अमेरिकी सिनेमाघरों में किल का शोर, उस सपने को सच होते देखना जैसा था। जैसे-जैसे हम अपनी वैश्विक रिलीज के करीब पहुंच रहे हैं, हम खुश हैं कि 87इलेवन एंटरटेनमेंट अंग्रेजी में हमारी फिल्म का रीमेक बनाएगा'.
इस फिल्म का प्रीमियर 'टोरंटो फिल्म फेस्टिवल' में हुआ था. फिल्म 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. किल निखिल नागेश भट द्वारा लिखित और निर्देशित है. इस फिल्म में लक्ष्य के अलावा तान्या मानिकतला और राघव जुयाल भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें: Hina Khan: अवॉर्ड शो में शामिल होने के बाद पहले कीमोथेरेपी सेशन के लिए पहुंची हिना, शेयर किया वीडियो