'The Elephant Whisperers' Bomman and Bellie accuse filmmakers of financial exploitation: ऑस्कर विनर डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाने वाले आदिवासी कपल बोमन और बेली ने हाल ही में निर्देशक कार्तिकी गोंसाल्वेस और सिख्या एंटरटेनमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कपल का कहना है कि मेकर्स ने आज तक उन्हें पैसे नहीं दिए हैं.
बोमन और बेली के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के दौरान कार्तिकी गोंसाल्वेस के उनके साथ अच्छे संबंध बन गए थे. लेकिन जैसे ही फिल्म को ऑस्कर मिला उनकी बातचीत में काफी बदलाव आ गया. कपल ने दावा किया कि इसके बाद गोंसाल्वेस ने उनसे दूरियां बना ली.
कपल ने शादी के सीन की शूटिंग के दौरान किए गए खर्चों पर बात करते हुए कहा कि, उन्हें इसमें बेली की पोती की शिक्षा के लिए बचाए गए पैसे का यूज करना पड़ा था. हालांकि कार्तिकी ने हमसे वादा किया था कि वो ये पैसे लौटा देगी, लेकिन अब तक उसने पैसे नहीं लौटाए हैं.
कपल ने इस बात पर भी निराशा जताई कि फिल्म की सफलता के बाद उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें अपने सम्मान के दौरान ऑस्कर अवॉर्ड छूने या उसे हाथ में लेने की अनुमति नहीं थी.
गोंसाल्वेस ने ये भी याद दिलाया कि उन्होंने हमारे काम के पैसे देने का दावा किया था. लेकिन जब हमने बैंक खाते की जांच की तो उसमें सिर्फ 60 रुपये मिले.
फिल्म निर्माताओं ने आरोपों के जवाब में एक बयान जारी किया और कहा कि मेकर्स ने कहा है कि 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' बनाने का प्राथमिक लक्ष्य हाथी संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वन विभाग और महावत, बोमन और बेली के प्रयासों के बारे में बताना था. उन्होंने आरोपों को झूठा बताया और कहा कि वे सभी योगदानकर्ताओं के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं.
ये भी देखें : Deepika Padukone ने Ranveer Singh के लिए लिखा खास नोट, कहा- 'अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करो'